Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 450 अंक टूटकर 56,700 के नीचे, Nifty 16,860 तक फिसला
ABP News
Stock Market Opening: आज शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 450 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी करीब 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है.
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स (Sensex) में 450.8 अंक यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 56,673.51 पर कारोबार हो रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 143.10 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 16,860.65 पर ट्रेड कर रहा है.
क्यों गिर रहे हैं भारत समेत एशियाई और अन्य बाजारभारत में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं और इनकी संख्या 578 तक पहुंच चुकी है. भारत के अलावा एशियाई बाजारों में भी कोरोना वेरिएंट का खौफ बढ़ रहा है और इसके चलते आज ज्यादातर एशियाई बाजार सुबह से ही गिरावट का ट्रेंड दिखा रहे हैं. ग्लोबल बाजारों पर भी कोरोना के मामलों की बढ़ती संख्या भारी पड़ रही है और इनका असर अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों पर पड़ रहा है.