
Stock Market Crash: भारत-UK डील से पहले शेयर बाजार में कोहराम, अचानक गिरने लगे ये शेयर!
AajTak
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 5 शेयर- Zomato, Tata Motors, Tata Steel, Titan और सनफार्मा को छोड़कर बाकी सभी शेयर गिरावट पर थे. सबसे ज्यादा गिरावट ट्रेंट के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की रही.
इंडिया-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से पहले भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स-निफ्टी तेजी से गिरा है, वहीं बैंक निफ्टी में भी दबाव देखा जा रहा है. HDFC Bank, ICICI, AXIS, SBI जैसे शेयरों में भी गिरावट है. निफ्टी के एक्सपाइरी वाले दिन Nifty50 180 अंक गिरकर 25000 के नीचे कारोबार कर रहा था. वहीं सेंसेक्स 650 अंक गिरकर 82067 लेवल पर था.
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 5 शेयर- Zomato, Tata Motors, Tata Steel, Titan और सनफार्मा को छोड़कर बाकी सभी शेयर गिरावट पर थे. सबसे ज्यादा गिरावट ट्रेंट के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की रही. इसके अलावा, Tech Mahindra और Reliance Industries के शेयरों में भी रही. आईटी, बैंकिंग, फाइनेंस सर्विस में भी ज्यादा गिरावट रही.
क्यों शेयर बाजार में आज आई गिरावट? ग्लोबल मार्केट में गिरावट है, जबकि एशियाई समकक्ष बाजारों में नए अमेरिका-जापान व्यापार समझौते से आशावाद के चलते बढ़त देखी गई है. भारतीय बाजार में आई गिरावट की बड़ी वजह कुछ कंपनियों के रिजल्ट अच्छे नहीं रहे हैं. खासकर आईटी सेक्टर्स के नतीजे खराब आए हैं, जिस कारण Coforge और Persistent Systems जैसे शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट आई है.
नेस्ले के भी तिमाही नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं, जिस कारण यह शेयर भी दबाव में है. वहीं बैंकिंग शेयरों में भी गिरावट आई है, जिस कारण व्यापक स्तर पर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. दूसरी ओर, भारत-यूके के बीच फ्री ट्रेड डील के अधिकारिक हस्ताक्षर नहीं हुए हैं, उससे पहले बाजार में दबाव देखा जा रहा है.
26 फीसदी तक टूटा ये शेयर IEX के शेयर में आज 26 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली, क्योंकि केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (सीईआरसी) ने मार्केट कंपलिंग का नियम लागू करने की मंजूरी दी है. यह एक ऐसा मॉडल है जिसके तहत सभी पावर एक्सचेंजों पर Buy और Sell की आने वाली बोलियों को एक जगह जमा करके मिलाया जाता है. इस मॉडल से 1 समय पर सभी पावर एक्सचेंजों पर एक ही बिजली की कीमत होगी. इस मॉडल के लागू होने के बाद IEX का बिजनेस प्रभावित होगा, जिससे इसके शेयर आज 26 फीसदी गिर गया.
इन शेयरों में भी तगड़ी गिरावट! Anil Ambani के शेयर रिलायंस पावर में 5 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा, महानगर गैस शेयर 5%, कोफोर्ज के शेयर 9 फीसदी, Persistent Systems के शेयर 7 फीसदी, नेस्ले के शेयर 4 फीसदी और ट्रेंट के शेयर 3.30 फीसदी टूटा है.













