
SRK Property: दुनिया भर के कई देशों में फैली है शाहरुख खान की अरबों-खरबों की प्रॉपर्टी, वकील बोले- आर्यन खान खरीद सकते हैं खुद अपना शिप
ABP News
SRK Property: शाहरुख खान की रईसी के आधार पर आर्यन के वकील ने कहा कि उन्हें क्रूज में ड्रग्स बेचने की जरूरत नही वो तो खुद अपना शिप खरीद सकते हैं. जानिए उनकी अरबों-खरबों की प्रॉपर्टी के बारे में:
Shah Rukh Khan Property: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों क्रूज मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में हैं. ऐसे में आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए कोर्ट में उनके वकील सतीश मानशिंदे ने तमाम तर्क दिए लेकिन उनकी रिमांड बढ़ा दी गई. हालांकि उनके वकील ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आर्यन चाहे तो पूरी शिप खरीद सकते हैं. सतीश मानशिंदे का ये बयान खूब वायरल हो रहा है. ऐसे में हर कोई शाहरुख खान की कमाई और उनकी धन दौलत के बारे में ही बातें कर रहा है.
आपको बता दें कि रोमांस के बादशाह शाहरुख खान ने अपने बलबूते फिल्म इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल किया है. शाहरुख खान का घर दुनिया के सबसे शानदार घरों में शुमार है. इसके साथ ही शाहरुख खान की प्रॉपर्टी दुनिया भर के कई देशों में फैली हुई है. बैंक बैलेंस की बात करें तो शाहरुख की गिनती दुनिया के रईसों में की जाती है. इसके साथ ही गाड़ियों और घड़ियों का भी शाहरु खान के पास बेशकीमती कलेक्शन मौजूद है. तो आइए जानिए कि किस आधार पर आर्यन के वकील ने कहा कि उन्हें क्रूज में ड्रग्स बेचने की जरूरत नही वो तो खुद अपना शिप खरीद सकते हैं.
