
Srinagar में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एक घंटे के भीतर दो मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
ABP News
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.
Srinagar Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर के बाहरी इलाके हरवन में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक खूंखार आतंकवादी को मार गिराया गया. एक पखवाड़े के भीतर इसी इलाके में यह दूसरी मुठभेड़ है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक ट्वीट में मारे गए आतंकवादी की पहचान सलीम पर्रे के रूप में की, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था.
ट्वीट में यह भी दावा किया गया कि एक अन्य विदेशी आतंकी को भी मार गिराया गया. हालांकि बाद में कहा गया कि सिर्फ सलीम मारा गया है. सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तानी आतंकवादी भागने में सफल रहा है लेकिन उसे पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
