
Sri Lanka से यूरोपीय देशों तक, कोरोना काल में छोटे मुल्कों को कर्ज के जाल में यूं जकड़ रहा China
ABP News
China Debt Policy: श्रीलंका पर चीन का भारी-भरकम कर्ज़ है. विश्व बैंक के आंकड़े बताते हैं कि श्रीलंका पर 50 अरब डॉलर से अधिक के कर्ज का बोझ है.
China Loan Strategy: कोरोना के कारण दुनिया में घिरा चीन अपना शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. भारत जैसे बड़े देश के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनातनी हो या लिथुआनिया, श्रीलंका और निकारागुआ जैसे छोटे मुल्कों पर जोर आजमाइश. चीन ने हर मोर्चे पर अपने राजनीतिक हितों के लिए दांव-पेच तेज कर दिए हैं.
चीन की चालों से चिढ़ का ही नतीजा है कि बीते हफ्ते पूर्वी यूरोपीय देश लिथुआनिया के विदेश मंत्री गैब्रियल लैंडबर्गिस ने सबको आगाह किया है कि चीन सोची समझी रणनीति के तहत आर्थिक हमले कर रहा है. ताइवान को समर्थन से नाराजगी के नाम पर चीन की ऐसी कार्रवाई पूरे यूरोप के लिए चेतावनी है. उन्होंने कहा कि चीन अपने बाजार को खोलकर पहले देशों को अपने पर निर्भर बनाता है और फिर अपना राजनीतिक एजेंडा थोपकर सप्लाई लाइन रोक देता है.
