
Sri Lanka गई Team India पर इस दिग्गज ने कसा तंज, कहा- 'ये तो IPL 11 है'
Zee News
श्रीलंका टूर (Sri Lanka Tour) पर गई टीम इंडिया (Team India) में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है, इनमें कई ऐसे प्लेयर्स हैं जिन्होंने आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया है.
नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर है जहां उसे लिमिटेड ओवर सीरीज खेलनी है. इस युवा टीम को लेकर पहले भी कई बातें कही गई हैं. अब मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ने अपना रिएक्शन दिया है. When went Lights Camera Action श्रीलंका (Sri Lanka) के हेड कोच मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) ने यंग टीम इंडिया (Team India) को लेकर तंज कसा है. उन्होंने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम को 'आईपीएल ऑल स्टार इलेवन' (IPL All Stars XI) बताया है. The excitement is building up ahead of the ODI series against Sri LankaMore Related News
