SP विधायक इकबाल महमूद का दावा- मुस्लिमों नहीं, दलितों और आदिवासियों की वजह से बढ़ रही आबादी
ABP News
इकबाल महमूद ने कहा कि मुसलमान अब समझ गये हैं कि दो-तीन बच्चों से ज्यादा नहीं होने चाहिए. दलितों और आदिवासियों की वजह से आबादी बढ़ रही है.
सम्भल: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इकबाल महमूद ने उत्तर प्रदेश के विधि आयोग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण संबंधी मसौदा तैयार किए जाने को लेकर विवादित बयान देते हुए आरोप लगाया कि यह कानून की आड़ में मुसलमानों पर वार करने की साजिश है और मुस्लिमों नहीं, बल्कि दलितों और आदिवासियों की वजह से आबादी बढ़ रही है. महमूद ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिये एक कानून लाने पर विचार कर रही है. इकबाल महमूद ने आरोप लगाया, ''दरअसल यह जनसंख्या की आड़ में मुसलमानों पर वार है. बीजेपी के लोग अगर समझते हैं कि देश में सिर्फ मुसलमानों की तादाद बढ़ रही है तो यह कानून संसद के अंदर आना चाहिए था ताकि यह पूरे देश में लागू होता. यह उत्तर प्रदेश में ही क्यों लाया जा रहा है?'' सम्भल सीट से सपा विधायक ने कहा, ''सबसे ज्यादा आबादी दलितों और आदिवासियों के यहां बढ़ रही है, मुसलमानों के यहां नहीं. मुसलमान तो अब समझ गये हैं कि दो-तीन बच्चों से ज्यादा नहीं होने चाहिए.''More Related News
