SP के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन पर लगा ब्रेक, बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा- खाने के दांत अलग दिखाने के अलग
ABP News
बीते 5 अगस्त को समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत की थी जिस पर ब्रेक लग गया है. बीजेपी ने इस लगे ब्रेक पर एसपी पार्टी पर जमकर हमला बोला है.
समाजवादी पार्टी ने 5 अगस्त को छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती से प्रदेश में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत की. उसी दिन पार्टी ने पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा भी निकाली जिसके बाद अब उस पर ब्रेक लग गया है. समाजवादी पार्टी एक तरफ पिछड़ा वर्ग सम्मेलन भी कर रही है. वहीं, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की अगर बात करें तो केवल यह सम्मेलन अब तक 2 जिलों में ही हो पाया है और उसके बाद सम्मेलनों पर लगभग ब्रेक सी लग गई है. इसे लेकर बीजेपी को जहां समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है तो वहीं समाजवादी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि दरअसल बारिश और कुछ और वजहों से सम्मेलन फिलहाल रुका हुआ है लेकिन जल्दी से पूरे प्रदेश में दोबारा शुरू किया जाएगा.More Related News