Sovereign Gold Bond Scheme: आरबीआई ने गोल्ड बांड की कीमत 5,109 रुपये प्रति ग्राम किया तय, डिजिटल माध्यम से खरीदने पर मिलेगा डिस्काउंट
ABP News
Sovereign Gold Bond: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 की दसवीं किस्त अभिदान के लिए 28 फरवरी से चार मार्च तक खुली रहेगी.
Sovereign Gold Bond Scheme: सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 के लिए निर्गम मूल्य 5,109 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इसमें निवेश के लिये सोमवार से आवेदन दिया जा सकता है. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि स्वर्ण बॉन्ड योजना 2021-22 की दसवीं किस्त अभिदान के लिए 28 फरवरी से चार मार्च तक खुली रहेगी. केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'स्वर्ण बॉन्ड का आधार मूल्य 5,109 रुपये प्रति ग्राम होगा.
ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया गया है. इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से भुगतान करना होगा. आरबीआई ने कहा, 'ऑनलाइन भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,059 रुपये प्रति ग्राम होगा.