Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका! सरकार की ये स्कीम आज हो रही खत्म
Zee News
Sovereign Gold Bond Scheme: 30 अगस्त को शुरू हुई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की छठी सीरीज 5 दिनों के लिए खोली गई थी. आज यानी 3 सितंबर को इस स्कीम में निवेश करने का आखिरी दिन है. इस स्कीम में आप सस्ती दरों पर सोने में निवेश कर सकते हैं.
नई दिल्ली: Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास आज आखिरी मौका है. रिजर्व बैंक (RBI) की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की छठी सीरीज आज बंद हो जाएगी. 30 अगस्त को ये सीरीज 5 दिनों के लिए खोली गई थी. Planning to invest in Gold? Here are 6 golden reasons to invest in Sovereign Gold Bonds. SBI customers can invest in these bonds on under e-services. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-2022 की छठी सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 4,732 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है, यानी 10 ग्राम के लिए आपको 47320 रुपये खर्च करने होंगे. अभी MCX पर अक्टूबर वायदा 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास चल रहा है. सॉवरेन गोल्ड में निवेश को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ट्वीट किया है. SBI ने बताया है कि अगर ग्राहक इसमें निवेश करना चाहते हैं तो पर जाएं.More Related News