
Sooraj Barjatya की फिल्म में इन दो कलाकारों ने की एंट्री, फिल्म ऊंचाई में Amitabh Bachchan भी देंगे दिखाई
ABP News
Sooraj Barjatya Movie: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूरज बड़जात्या आने वाली फिल्म में सबसे नया जोड़ा डैनी डेन्जोंगपा और सारिका शामिल होने की खबर सामने आई है.
Sooraj Barjatya Upcoming Movie: सूरज बड़जात्या अक्टूबर से नेपाल में अपनी सातवीं निर्देशित फिल्म ऊंचाई की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं. दोस्ती की कहानी पर आधारित फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूरज बड़जात्या आने वाली फिल्म में सबसे नया जोड़ा डैनी डेन्जोंगपा और सारिका शामिल होने की खबर सामने आई है. सूरज बड़जात्या की ये फिल्म चार दोस्तों की जीवन गाथा है. जिनकी उम्र 60 से अधिक है. अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी डेन्जोंगपा चार दोस्तों का किरदार निभाएंगे.More Related News
