
Soha Ali Khan 42 की उम्र में ऐसे रखती हैं खुद को फिट, आप भी जानिए तरीका
ABP News
Soha Ali Khan Fitness Mantra: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहन सोहा अली खान ( Soha Ali Khan) बॉलीवुड की सबसे फिट और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं.
Soha Ali Khan Workout: 42 की उम्र में सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की फिटनेस काबिलेतारीफ है. हालांकि, अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए सोहा अली खान (Soha Ali Khan) काफी मेहनत करती हैं. सोहा (Soha Ali Khan) का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी फिटनेस वीडियोज से भरा हुआ है. वो खुद तो फिट रहती ही हैं साथ ही अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं. सोहा (Soha Ali Khan) अपने बच्चे को भी पूरी अटेंशन देती हैं और साथ ही अपना भी ख्याल रखती हैं.
A post shared by Soha (@sakpataudi)
More Related News
