
Smartphone के ये टिप्स और ट्रिक्स हैं बड़े काम के, घर बैठे ठीक करें अपना फोन
Zee News
Smartphone Problems: कई बार आप ऐप या गेम डाउनलोड करने जाते हैं, लेकिन गूगल प्ले स्टोर बार-बार क्रैश हो जाता है. तो इस समस्या को आसानी से ठीक कर सकते हैं. ऐसी हीं कई समस्या के बारे में जानें.
नई दिल्ली: Smartphone का इस्तेमाल हम रोजाना की जिंदगी में करते हैं. यह हमारी कॉलिंग, चैटिंग, सामान की खरीदारी, नेट बैंकिंग, मीटिंग करने जैसे कामों में अहम तरीके से इस्तेमाल होता है. इसे यूं भी माना जा सकता है कि स्मॉर्टफोन हमारे जीवन का अभिन्न अंग बना चुका है. ऐसे में इसमें थोड़ी सी खराबी हमारी दिनचर्या को प्रभावित कर देती है. प्रमुख बात यह है कि जरा सी दिक्कत होने पर हमको आस-पड़ोस के मोबाइल सेंटर या फिर कंपनी के अधिकृत मोबाइल सेंटर दौड़ना पड़ता है. लेकिन स्मॉर्टफोन की कुछ दिक्कतें ऐसी होती है जिनका समाधान घर बैठे ही निकाला जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स और ट्रिक्स के बारे में. जब मोबाइल नेटवर्क करें परेशान कई बार लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. दिक्कत भरी स्थिति तब बन जाती है जब 4जी नेटवर्क के बाद भी इंटरनेट की स्पीड सही नहीं आ रही होती है. नेटवर्क की समस्या के साथ-साथ फोन भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है. ऐसे में आप Network Signal Speed Booster, Net Optimizer और Droid Optimizer जैसे एप्लिकेशन की मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही आप वायरस स्कैन कर लें, तो ज्यादा बेहतर होगा.More Related News
