
Small Business Idea: कोरोना से हुआ है कमाई पर असर, तो शुरू करें खुद का बिजनेस; हर महीने होगी 15 हजार रुपये कमाई
Zee News
Small Business Idea: अगर आप अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया देने जा रहे हैं, जहां कम निवेश करके आप कारोबार शुरू कर पाएंगे. इसके लिए सरकार की तरफ से भी आपको मदद मिलेगी.
नई दिल्ली. कोरोना (Corona Virus) ने पूरे दुनिया में कहर बरसाया, जिससे सबसे ज्यादा नुकसान छोटे व्यवसाय और दिहाड़ी मजदूर वर्ग को हुआ जो दिन भर मेहनत करके अपना पेट भरता था. ऐसे लोग जिनकी कमाई इस कोरोना में प्रभावित हुई उनके लिए एक बेस्ट बिजनेस आइडिया (Best Business Idea) हम बताने जा रहे हैं. इस बिजनेस को थोड़े से पैसे लगाकर स्टार्ट किया जा सकता है और महीने में अच्छी खासी कमाई हो सकती है. इस बिजनेस में आप कटलरी बनाने की यूनिट (Cutlery Manufacturing Unit) लगा सकते हैं. सबसे बढ़िया बात ये हैं कि कारोबार शुरू करने के लिए भारत सरकार की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) से आपको मदद भी मिलेगी.
आपको बता दें कटलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट एक ऐसा बिजनेस है, जिसकी जरूरत आजकल हर घर में होती है. इसके अलावा कटलरी की डिमांड पार्टियों, शादियों, पिकनिक, और खाने पीने की दुकानों पर होती है. आप इसमें मेटल से बने कटलरी मैन्युफैक्चरिंग (Cutlery Manufacturers Business) का बिजनेस शुरू कर सकते है. इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास केवल 1.14 लाख रुपये होने चाहिए. इसके लिए आप सरकार की मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के तहत लोन ले सकते हैं. बिजनेस से 15000 रुपये महीने के आसानी से कमाए जा सकते हैं.
