
Skoda Kushaq Launch: दस लाख से ज्यादा कीमत में लॉन्च हुई Skoda Kushaq, भारत में इनसे होगा मुकाबला
ABP News
Skoda ने अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी Kushaq को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये तय की गई है. कार की कीमत हुंडई की क्रेटा से ज्यादा है. आइए जानें कार के फीचर्स.
ऑटो कंपनी Skoda ने Kushaq को 10.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके दूसरे 1.5l TSI वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये है. Kushaq Skoda की मोस्ट अवेटेड कॉम्पैक्ट SUV रही है. यह भारत के लिए बनाई गई है और MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. आइए जानते हैं क्या है कार में खास. क्रेटा से छोटी है कुशाकKushaq एक सबकॉम्पैक्ट SUV नहीं है बल्कि यह Creta जैसी अन्य कॉम्पैक्ट SUVs से थोड़ी छोटी भी है. इसकी लंबाई 4225mm है. इसके टॉप-एंड एडिशन में 17 इंच के एलॉय व्हील्स हैं. कुशाक का फ्रंट बड़े ग्रिल के साथ है जबकि रियर क्रॉसओवर जैसा है. कुशाक के अंदर एक स्पेसिफिक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, लेकिन एनालॉग डायल दूसरों की तरह डिजिटल नहीं हैं. इसमें 10 इंच की टच स्क्रीन दी गई है.More Related News
