
Skin Care Tips: चमकदार और कोमल त्वचा के लिए 6 सबसे आसान और असरदार विंटर स्किन केयर टिप्स
NDTV India
Skin Care Routine: तापमान कम होने और सर्दियों की शुष्क, ठंडी हवा से कोई बचाव नहीं होने पर भी आप अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ कदम उठा सकते हैं.
Winter Skincare Tips: अलग-अलग मौसमों में अलग-अलग स्किन केयर रूल होते हैं. सर्दियों के दौरान त्वचा की देखभाल करने में थोड़ा अतिरिक्त समय और मेहनत लगती है क्योंकि कोमल सुरक्षात्मक ब्लॉकेज की संभावना अधिक रहती है और एक बार जब ड्राईनेस शुरू हो जाती है तो स्किन अधिक आसानी से फट सकती है और खून बह सकता है. ठंड के महीनों में आपकी त्वचा अक्सर शुष्क और परतदार हो जाती है. ठंडी हवा, ड्राई इनडोर गर्मी, लो ह्यूमिडिटी लेवल और कठोर सर्दियों की हवा सभी आपकी त्वचा की नमी को झकझोर सकती हैं. यह आपकी त्वचा को सामान्य से बहुत कम चमकदार बना सकता है - न केवल आपका चेहरा, बल्कि आपके हाथ, पैर और अन्य क्षेत्रों में भी. तापमान कम होने और सर्दियों की शुष्क, ठंडी हवा से कोई बचाव नहीं होने पर भी आप अपनी स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ कदम उठा सकते हैं.
