
Skin Care Tips: इस फेस्टिव सीजन में अपनी स्किन को चमक देने के लिए अपनाएं ये 6 आसान टिप्स
NDTV India
How To Glow Up Your Face: उत्सव का मौसम नजदीक है! उत्सव के लिए चमकती त्वचा पाने के लिए एक्सपर्ट के बताए हुए टिप्स को फॉलो करें.
Skin Care Tips: अक्टूबर महीने के आगमन ने भी त्योहारी सीजन की राह पकड़ ली. दिवाली का त्यौहार लगभग यहां है. त्योहारों के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ दिखने के लिए आपकी त्वचा का भीतर से चमकना बहुत जरूरी है. प्रदूषण, अधिक स्क्रीन-टाइम और कठोर रसायनों के संपर्क में आने से आपकी त्वचा सुस्त और थकी हुई दिखती है. निम्नलिखित उपचार और DIY स्किन सिस्टम आपको इस त्योहारी मौसम में चमकने में मदद कर सकती हैं.
More Related News
