
'Sidharth Shukla को देखकर Shehnaaz का चेहरा पीला पड़ गया था,' हॉस्पिटल पहुचें राहुल महाजन ने बताई उनके करीबी लोगों की हालत
ABP News
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके घर शहनाज गिल से मिलकर लौटे राहुल महाजन ने कहा कि इस खबर से शहनाज गिल को बहुत बड़ा धक्का लगा है. उसकी हालत ऐसे ही जैसे कोई तूफान पास से गुजर गया हो.
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके दोस्तों और जानने वालों का उनके घर पर तांता लगा है. हर कोई सिद्धार्थ को याद भावुक हो रहा है. सिद्धार्थ के घर पहुंचने वालों में राहुल महाजन का नाम भी है. राहुल महाजन और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच आत्मीय रिश्ता था. वो कई सालों से एक दूसरे से जुड़े थे. राहुल महाजन ने उनके घर पहुंचकर उनकी मां और शहनाज के मुलाकात की और बताया कि उनकी क्या हालत है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका एक अध्यात्मिक रिश्ता था वो अक्सर उनसे अध्यात्मिक बातें किया करते थे. हम लोग एक साल से नहीं मिले थे लेकिन कुछ बदला नहीं था. राहुल ने ये भी खुलासा किया कि सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का निधन भी दिल का दौरान पड़ने से ही हुआ था. इस मामले में कोई फाउल प्ले नहीं है लेकिन ये इंसानी प्रकृति हैं. राहुल ने कहा कि सिद्धार्थ एक अलग तरह के इंसान थे.More Related News
