
Sidharth Shukla के साथ Sushant Singh Rajput को भी ये फोटो देख याद कर रहे हैं फैन्स, भर आईं आँखें
ABP News
Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला की आकस्मिक मृत्यु ने हमें दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद दिला दी.
Sidharth Shukla Death: टेलीविजन जगत के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा स्थित श्मशान घाट में किया गया. सिद्धार्थ शुक्ला की आकस्मिक मृत्यु ने हमें दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sudhant Singh Rajput) की याद दिला दी. हमने उन्हें पिछले साल कोरोना काल में खो दिया था. दोनों की मौत ने उनके लाखों फैंस को झकझोर कर रख दिया. इन दोनों सितारों ने अपनी-अपनी जगह लाखों दर्शकों के दिलों पर राज किया. अब फैंस के दिलों में इन दोनों की यादें ही बची हैं. A post shared by sᴜsʜᴀɴᴛxʟᴏᴠᴇ ♡ (@sushixcreations)More Related News
