
Siddharthnagar: बुजुर्ग की मौत के कई महीनों बाद परिवार को मिला कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने का मैसेज
ABP News
सिद्धार्थनगर में एक व्यक्ति की मौत के 5 महीनों बाद उसके परिवार को उसे कोरोना वायरस वैक्सीन दिए जाने का मैसेज मिला. व्यक्ति की मौत 10 जून को ही हो गई थी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक ऐसे बुजर्ग को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक देने के संबंध में उसके नाती को संदेश मिला, जिनकी इस साल जून में मौत हो चुकी है. बुजुर्ग को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक के प्राप्तकर्ता के रूप में दिखाया गया है. बुजुर्ग के नाती के पास उनकी मौत के पांच माह बाद टीके की दूसरी खुराक देने का संदेश आया.
केंद्र-स्वास्थ्यकर्मी का नाम भी बतायामामला सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए तब सामने आया, जब सत्यनारायण सिंह (80) के नाती अंकुर सिंह को 16 नवंबर को संदेश मिला कि बुजुर्ग को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. संदेश में लिखा था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन में टीकाकरण किया गया और स्वास्थ्यकर्मी का नाम गुड़िया है.
