
Shocking News: थाईलैंड में महिला के रस्सी काटने के कारण 26वीं मंजिल पर लटके पेंटर्स, देखें वीडियो
ABP News
थाईलैंड में एक बहुमंजिला इमारत में काम कर रहे पेंटर्स की रस्सी काटने के जुर्म में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. रस्सी कटने के कारण पेंटर्स लंबे समय तक जमीन से कई फीट ऊपर हवा में लटके रहे.
थाईलैंड में एक महिला ने नाराज होकर एक बड़ी इमारत की 26वीं मंजिल पर काम कर रहे पेंटर्स को सहारा देने वाली रस्सी को काट दिया. जिसके कारण काफी लंबे समय तक दोनों पेंटर्स हवा में जमीन से कई फीट ऊपर लटके रहे. फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि इमारत की रहने वाली महिला कथित तौर पर इस बात से नाराज थी कि उन्हें काम शुरू करने से पहले सूचित नहीं किया गया था.
न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार बताया गया है कि पाक क्रेट पुलिस स्टेशन के प्रमुख कर्नल पोंगजक प्रीचाकरुनपोंग ने जानकारी दी है कि महिला पर हत्या के प्रयास और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. खबरों के अनुसार घटना 12 अक्टूबर की बताई जा रही है. महिला ने बिना किसी चेतावनी के जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर लटक रहे पेंटर्स की रस्सी काट दी थी.
