
Shilpa Shetty ने पति के जेल से बाहर आने की खबर मिलते ही किया ऐसा पोस्ट, लोग हुए कंफ्यूज
Zee News
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के जेल से बाहर आते ही एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. शिल्पा शेट्टी का रिएक्शन देखने के बाद कई फैंस जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं कि दोनों के बीच आखिर चल क्या रहा है.
नई दिल्ली: बिजनेसमैन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें जमानत मिल गई है. 62 दिनों के बाद राज कुंद्रा जेल से बार आएंगे. राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें एक एप्लिकेशन के जरिए रिलीज किए जाने जैसे संगीन आरोप लगे थे. राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है.
राज कुंद्रा (Raj Kundra) के जेल से छूटने की खबर मिलते ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है. शिल्पा शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पॉजिटिव पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग जाहिर की है. इस पोस्ट को देखकर यही लग रहा है कि अब शिल्पा ने राहत की सांस ली है. उन्होंने लिखा, 'इंद्रधनुष के अस्तित्व से यह साबित होता है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं.' शिल्पा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है.
