Shershaah Review: कैसी निकली फ़िल्म ‘शेरशाह’? आपका टाइम करेगी ख़राब या देखने के बाद बोलेंगे लाजवाब
ABP News
12 अगस्त को ओटीटी पर शेरशाह रिलीज हो चुकी है. चलिए बताते हैं कैसी है कैप्टन विक्रम बत्रा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और डिंपल चीमा बनीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शेरशाह.
Shershaah Review in Hindi: या तो मैं तिरंगा लहराकर आऊंगा, या फिर उसी तिरंगे में लिपटकर आऊंगा....लेकिन आऊंगा जरूर. इस तरह से अल्फाज़ जब शेरशाह फिल्म (Shershaah Movie) में सुनाई देते हैं तो यकीन मानिए रोंगटे खड़े हो जाते हैं और ऐसे ही न जाने कितने दमदार डायलॉग्स से सजी है फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah). जो देशभक्ति की भावना से लबरेज फिल्म देखने की इच्छा रखने वाले दर्शकों की हर उम्मीद पर खरी उतरती है. 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर शेरशाह रिलीज हो चुकी है. चलिए बताते हैं कैसी है कैप्टन विक्रम बत्रा बने सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और डिंपल चीमा बनीं कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शेरशाह. टाइमपास या लाजवाब?फिल्म को लेकर अब तक जो भी रिव्यू आए हैं वो सभी काफी पॉजीटिव है. फिल्म समीक्षक मयंक शेखर की माने तो विक्रम बत्रा की निजी जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. ऐसे में एक बार को डर रहता है कि वॉर मूवी में इतनी फिल्मी कहानी कहीं फिल्म को नुकसान न पहुंचा दे. लेकिन शेरशाह को देखने से बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगता कि फिल्म कहीं से भी कमजोर लगती हो या फिर ओवर द टॉप. इसका कारण फिल्म का कसा हुआ निर्देशन. इस भूमिका में साउथ के डायरेक्टर विष्णु वर्धन एक दम परफेक्ट साबित हुए हैं.More Related News