
Shehnaaz Gill Angry: पैपराजी पर भड़कीं शहनाज गिल, बोलीं- 'बस यही चाहिए इनको'
Zee News
Shehnaaz Gill Viral Video: शहनाज गिल ने हाल ही में जब उनसे एक सोलो पिक्चर मांगी गई तो जमकर मीडिया पर्सन को लताड़ लगा दी. उनका ये गुस्सा तब देखने को मिला जब वो बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट की गईं.
Shehnaaz Gill New Video: कहते हैं ना कि कामयाबी सिर चढ़कर बोलती है. ये जिसने भी इजाद किया था उसे दुनियादारी का जरूर काफी तजुर्बा रहा होगा. ऐसे में शहनाज गिल जिन्हें फर्श से अर्श पर मीडिया और पैपराजी ने पहुंचाया वो अब उन्ही पर बरसती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में आपको पूरा मामला बताते हैं.
'बिग बॉस 16' में शहनाज गिल और MC Square अपने अपकमिंग गाने की प्रमोशन करने पहुंचे थे. ऐसे में सेट के बाहर उन्हें पैराजी की पूरी टीम मिल गई. पैपराजी को देख शहनाज गिल को ज्यादा खुशी नहीं हुई. ऐसे में शहनाज और MC Square के साथ वो बेमन से पोज देते हुए दिखाई दीं.
More Related News
