
Sharm Suvidha Yojana: जानिए- श्रमिकों के लिए क्या है श्रम सुविधा योजना लाभ, क्या होता है LIN नंबर
ABP News
Labour Identification Number: केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) द्वारा 2014 में श्रम सुविधा (Sharm Suvidha) योजना की शुरूआत की गई.
Sharm Suvidha Portal: केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour and Employment) द्वारा 2014 में श्रम सुविधा (Sharm Suvidha) योजना की शुरूआत की गई. ये योजना केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी. इसके द्वारा श्रमिक जो किसी निजी कंपनी या किसी ठेकेदार के अधीन काम करते हैं उन्हें पारदर्शिता एक जगह जोड़ा जा सके. इससे उनकी जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.
क्या है श्रम सुविधा योजनाश्रम और रोजगार मंत्रालय की श्रम सुविधाएं आज कल काफी चर्चा में है. श्रम सुविधा योजना का मुख्य उद्देशय श्रमिकों की योजनाओं का सीधा लाभ देना है. इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को एक पोर्टल के माध्यम से जोड़ने का प्रयास हुआ है. इस पोर्टल एक मंच मिल रहा है. पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को एक नंबर प्रदान किया जाता है. श्रम सुविधा योजना के अंतर्गत कोई भी श्रमिक अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकता है. वहीं दूसरी ओर शिकायत पर कंपनी अपना जवाब दे सकती है. इसके साथ ही श्रमिकों की समस्याओं का निदान निकालने का प्रयास होता है.
