
Shark Awareness Day 2021: शार्क के बारे में कुछ रोचक बातें आपको कर देंगी हैरान
ABP News
शार्क जागरुकता दिवस इस अद्भुत प्राणी के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. इस दिन का मकसद लोगों को ये बताना होता है कि कैसे उनकी भूमिका शार्क की सुरक्षा में हो सकती है.
शार्क समुद्र और महासागर को स्वस्थ और उत्पादक रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पारिस्थिति की तंत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर रोशनी डालने के लिए हर साल 14 जुलाई को शार्क जागरुकता दिवस मनाया जाता है. शार्क खतरनाक जानवर जरूर हैं लेकिन आजकल इंसान उससे भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. कई खतरों ने उनको कमजोर कमजोर प्रजाति बना दिया है. ये खास दिन जोर देता है कि शार्क को भी सुरक्षा की जरूरत है. जैव विविधता के लिए शार्क का संरक्षण जरूरीMore Related News
