Share News: आरसीएफ, एनएफएल में दिसंबर तक अपने शेयर बेचेगी सरकार, 1200 से 1500 करोड़ जुटाने का है लक्ष्य
ABP News
Share News: सरकार इन दोनों उर्वरक कंपनियों के शेयरों की बिक्री इस साल दिसंबर के अंत तक कर सकती है. इस शेयर बिक्री से सरकार को 1200 से 1500 करोड़ रुपये से अधिक की रकम प्राप्त हो सकती हैं.
Share News: सरकार दो उर्वरक कंपनियों राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) और नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) के शेयरों की बिक्री इस साल दिसंबर के अंत तक कर सकती है. एक आला अधिकारी ने ये जानकारी दी है. इस शेयर बिक्री से सरकार को 1200 से 1500 करोड़ रुपये से अधिक की रकम प्राप्त हो सकती हैं. सरकार के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सरकार बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये आरसीएफ में अपनी 10 प्रतिशत तथा एनएफएल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि, इस शेयर बिक्री से सरकार को 1200 से 1500 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. आइल अलावा इस शेयर बिक्री के लिए मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है.More Related News