
Share Market On Record High: Sensex ने पहली बार पार किया 53,000 का स्तर, निवेशकों ने कमाए 2.5 लाख करोड़
Zee News
Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार रोजाना नया इतिहास रच रहे हैं. आज सेंसेक्स ने पहली बार 53,000 का स्तर पार किया है. अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी जबर्दस्त तेजी के साथ खुले.
मुंबई: Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार रोजाना नया इतिहास रच रहे हैं. आज सेंसेक्स ने पहली बार 53,000 का स्तर पार किया है. अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी जबर्दस्त तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स में अब भी 370 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स ने आज इंट्रा डे में 53057.11 का ऑलटाइम हाई को छुआ. बाजार की इसे तेजी में बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों का बड़ा रोल है. निफ्टी में भी 120 अंकों से ज्यादा की तेजी है और ये भी 15860 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार की इस तेजी से निवेशकों ने 2.5 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं.More Related News
