
Share Market Live: Corona की चपेट में शेयर बाजार, Sensex 1300 अंक टूटा, निफ्टी 14300 के नीचे
Zee News
भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट के साथ खुले हैं. Sensex 1300 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ 48000 के नीचे फिसल गया है, फिलहाल ये 47500 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है, Nifty में भी ढाई परसेंट तक की गिरावट दिख रही है.
Indian Share Markets: भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट के साथ खुले हैं. Sensex 1300 अंकों से ज्यादा गिरावट के साथ 48000 के नीचे फिसल गया है, फिलहाल ये 47500 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है, Nifty में भी ढाई परसेंट तक की गिरावट दिख रही है. निफ्टी 330 अंकों से ज्यादा टूटकर 14260 के आस-पास ट्रेड कर रहा है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर का ही असर है कि भारतीय शेयर बाजारों में इतनी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ है. कोरोना की दूसरी लहर से राहत नहीं मिल रही है. पिछले 24 घंटे में सामने करीब 2 लाख 75 हजार नए केस आए और 1620 लोगों की मौत हुई. इस महामारी से लड़ने के लिए कैडिला, DRL, सिप्ला जैसी कंपनियों ने Remdesvir के दाम 25 परसेंट से लेकर 65 परसेंट तक घटाए हैं.More Related News
