
Share Market Cues: पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद कैसी रहेगी बाजार की चाल, सोमवार को निवेश से पहले इसे तुरंत पढ़िए
ABP News
Share Market Cues: पिछले हफ्ते खराब वैश्विक संकेतों के चलते कमजोर बाजार में इस हफ्ते भी गिरावट रह सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि अब नतीजों का सीजन खत्म होने से वैश्विक संकेतों पर ही चलेंगे बाजार.
Share Market Cues: 18 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में कमजोर वैश्विक संकेतों और FII की बिकवाली से भारतीय बाजार करीब 2 फीसदी टूटे. यही नहीं इसके साथ ही पिछले 2 हफ्तों का तेजी का दौर भी टूट गया. बीते हफ्ते बीएसई सेसेंक्स 1,111.41 अंक यानी 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ 59,575.28 के पर बंद हुआ था तो निफ्टी 337.95 अंक यानी 1.86 फीसदी टूटकर 17,764.8 के स्तर पर बंद हुआ.
ये शेयर गिरे
More Related News
