
Shanivar Vrat Vidhi: आज है शनिवार, व्रत रखने वाले लोग जानें शनिवार पूजा विधि और इसके लाभ
ABP News
Shanivar Vrat Vidhi: शनिवार के अधिष्ठाता देव शनि महाराज है. जिन लोगों पर शनि की कुदृष्टि होती है उन्हें इससे बचने के लिए शनिवार के दिन व्रत रखकर इस विधि से शनि देव की पूजा करनी चाहिए. इससे शनिदेव खुश होकर आपके दुखों का अंत कर देंगें.
Shanivar Vrat Vidhi: शनिवार का दिन मुख्य रूप से शनि देव को समर्पित होता है. शनि ही इस दिन के अधिष्ठाता देव हैं. हिंदू धर्म में इन्हें न्याय का देवता कहा गया है, क्योंकि शनि देव ही व्यक्ति को उनके कर्मों के अनुसार कर्मफल देते हैं. इनकी महादशा से बचने के लिए व्यक्तियों को शनिवार का व्रत रखना चाहिए तथा विधि पूर्वक शनि देव की पूजा करनी चाहिए. कर्मफलदाता यदि आपकी पूजा से खुश हैं तो आपके जीवन के सभी दुःख ख़त्म हो जाएगा. शनिवार व्रत एवं पूजा विधिMore Related News
