Shani Jayanti 2021: शनि जयंती पर भूलकर भी न करें ये गलती, वर्ना हो सकता है अनिष्ट
ABP News
Shani Jayanti 2021: पंचांग के अनुसार, शनि जयंती 10 जून को है. इस दिन शनि देव की पूजा की जाती है. इस दिन शनिदेव की पूजा में इन गलतियों को कतई न करें, अन्यथा आप समस्याओं से घिर जायेंगे. आइये जानें.
Shani Jayanti 2021: हिंदी कैलेंडर के अनुसार, ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को शनि जयंती मनाई जाती है. यह तिथि साल 2021 में 10 जून को होगी. शनिदेव के कुप्रभाव से बचने के लिए शनि जयंती के दिन इनकी विधि-विधान से पूजा की जाती है. शनि देव की विधि पूर्वक उपासना करने से उपासक की सभी प्रकार की मनोकामना पूरी हो जाती है. उपासक के ऊपर शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है. जिन पर शनि देव की कृपा होती है. उनके पास कभी आर्थिक तंगी नहीं रहती है. धन- वैभव, मान- सम्मान में वृद्धि होती है. परन्तु उनकी पूजा में यदि भूल से भी ये गलतियाँ हो गई तो उपासक को अपार क्षति हो सकती है. यहां तक की उनके जीवन में अनिष्ट भी हो सकता है. आइये जानें इन गलतियों के बारे में. शनि जयंती शुभ मुहूर्तMore Related News