Shani Dev: घर में इस पौधे को लगाने से शनि देव देते हैं शुभ फल, नहीं करते हैं परेशान, इन 5 राशियों को देना चाहिए विशेष ध्यान
ABP News
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: शनि देव जब अशुभ फल प्रदान करते हैं तो व्यक्ति का जीवन परेशानी और संकटों से घिर जाता है.
Shani Dev, Mahima Shani Dev Ki: मकर राशि में शनि देव वक्री होकर वर्तमान समय में गोचर कर रहे हैं. शनि देव का स्वभाव कठोर माना गया है. वे नियमों का पालन करने वाले देवता हैं. जो नियमों को तोड़ता है या फिर उन्हें नहीं मानता है, तो शनि देव अपनी दशा, साढ़ेसाती और ढैय्या के दौरान कठोर दंड देने का कार्य करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय का देवता कहा गया है. शनि देव कलियुग के दंडाधिकारी माने गए हैं. शनि देव को ये उपाधि स्वयं भगवान भोलेनाथ यानि भगवान शिव ने उन्हें प्रदान की हुई है. शनि देव भगवान शिव के परम भक्त हैं. शनि की भक्ति से प्रसन्न होेकर भगवान शिव ने उन्हें सभी नवग्रहों में न्यायाधीश की उपाधि प्रदान की. वर्तमान में धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, वहीं मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या बनी हुई है.More Related News