
Shani Dev की 11 अक्टूबर से बदल जाएगी चाल, इन 3 राशि वालों का चमकने वाला है भाग्य
Zee News
शनिदेव (Shani Dev) को मारक, अशुभ और दुख कारक माना जाता है लेकिन यह पूर्ण सत्य नहीं है. शनि शत्रि नहीं बल्कि मित्र हैं.
नई दिल्ली: शनिदेव (Shani Dev) को सूर्य पुत्र और कर्मफल दाता माना जाता है. शनिदेव को मारक, अशुभ और दुख कारक माना जाता है लेकिन यह पूर्ण सत्य नहीं है. शनि शत्रि नहीं बल्कि मित्र हैं.
इंसान को मोक्ष प्रदान करने वाला एक मात्र शनि (Shani Dev) ग्रह ही है. शनि प्रकृति में संतुलन पैदा करता है और हर प्राणी के साथ उचित न्याय करता है. जो लोग अनुचित विषमता और अस्वाभाविक समता को आश्रय देते हैं, शनि केवल उन्हीं को दंडित करते हैं. शनि के शुभ होने पर रंक भी राजा बन जाता है.
More Related News
