
Shanaya Kapoor ने डेटिंग एप को लेकर किया मजेदार खुलासा, मां महीप संग करेंगी ये काम
Zee News
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने खुलासा किया है कि मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था. जबकि अब वह इस थीम पर एक खास काम करने जा रही हैं.
नई दिल्ली: एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी और बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार एक्ट्रेस शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के पास एक काफी मजेदार जवाब है, जब आप उनसे पूछते हैं कि उनका डेटिंग ऐप बायो क्या पढ़ा जाएगा? इस विषय पर बात करते हुए शनाया कहती हैं, 'पिछली बार मैं किसी और की तरह थी, मैं रक्तदान कर रही थी, लेकिन नमस्ते.' डेब्यू से पहले ही शनाया सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 741K फॉलोअर्स की एक बड़ी बढ़ती हुई फैन फॉलोइंग है, जिसमें बायो है 'सनशाइन ऑन माई माइंड'. उनके प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर सुंदर तस्वीरों के साथ उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलक देखने को मिलती है.More Related News
