Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान आज मना रहे 55वां जन्मदिवस, जानिए उनके ये पांच बेहतरीन डायलॉग्स जो आज भी लोगों के जुबान पर होते हैं
ABP News
Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज भी लोगों की यादों में उनके कई हिट डायलॉग की यादें ताजा हैं.
Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं जिन्होनें मेहनत और लग्न के साथ एक मुकाम पाया है. बता दें कि दिल्ली में 2 नवंबर 1965 को जन्मे शाहरुख ने टेलीविजन शो के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उनका पहला टेलीविजन शो का नाम 'फौजी' था.
इसके अलावा शाहरुख ने वागले की दुनिया और सर्कस टेलीविजन शो में भी अभिनय किया. बताया जाता है कि उन्होंने पहली फिल्म 'दिल आसना है' साइन की थी. वहीं अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म साल 1992 में 25 जून को 'दीवाना' रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट डेब्यू का अवार्ड अपने नाम किया था.