
Shahid Afridi on Virat Kohli: कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर शाहिद अफरीदी ने दिया बड़ा बयान, तारीफ में कही ये बात
ABP News
Virat Kohli: कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैच खेले, जिसमें से 40 में जीत हासिल हुई.
Shahid Afridi on Virat Kohli: शनिवार, 15 जनवरी 2022, ये वो तारीख है जब विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. कोहली टी20 फॉर्मेट की कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे. वहीं वनडे की कप्तानी से उन्हें हटाया गया था. कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे. कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों लिया ये तो सिर्फ वह ही जानते होंगे.
अब जब कप्तानी का भार कोहली के कंधे से हट चुका है तो उनके फॉर्म में आने की भी संभावना बढ़ गई है. कोहली अब खुलकर खेल सकते हैं. कोहली के फैसले पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आईं और खेल के दिग्गजों ने उसपर रिएक्ट किया. माइकल वॉन और शेन वार्न से लेकर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर तक, सभी ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उनकी सराहना की.
