
SEO Meeting: दुशांबे में मिलेंगे भारत-चीन के विदेश मंत्री, सीमा तनाव घटाने की कवायदों में रफ्तार की उम्मीद
ABP News
गलवान घाटी हादसे के एक साल बाद हो रही इस मुलाकात में भी भारत की ओर से इस बात पर ज़ोर दिया जाएगा कि चीन बातचीत की मेज पर सीमा तनाव घटाने के अपने वादों को पूरा करे.
ताजिकिस्तान के दुशांबे में आज शाम भारत के विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच अहम मुलाकात अपेक्षित है. एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में शरीक होने पहुंचे दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय होने जा रही है जब बीते 14 महीनों से जारी सीमा तनाव को सुलझाने की माथा पच्ची जारी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह मुलाकात SCO विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद शाम के वक्त होनी है. इससे पहले दोनों नेता एससीओ बैठक के दौरान साथ होंगे. वहीं एक साथ अफगानिस्तान पर बने एससीओ सम्पर्क समूह की मीटिंग में भी भाग लेंगे.उम्मीद की जा रही है कि दुशांबे में होने वाली भारत-चीन विदेश मंत्रियों की इस बैठक से निकलने वाला सन्देश दोनों मुल्कों के बीच प्रस्तावित 13वें दौर की सैन्य कमांडर स्तर बातचीत की दिशा और नतीजे भी प्रभावित करेगा.More Related News
