)
Section 144 In Delhi: किसानों के प्रदर्शन को लेकर लगाए गए प्रतिबंध, क्या शादियों की अनुमति है? जानें
Zee News
Are weddings allowed in delhi: दिल्ली सरकार ने राजधानी में सेक्टर 144 लगाने की घोषणा की है और यह 12 मार्च, 2024 तक 30 दिनों तक लागू रहेगी. धारा 144 के तहत विभिन्न प्रतिबंधों के बीच सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध है. एक अहम सवाल यह उठता है कि क्या दिल्ली में इस महीने होने वाली शादियां होंगी या रद्द हो जाएंगी.
Are weddings allowed in delhi: किसानों का विरोध प्रदर्शन 13 फरवरी, 2024 को होने वाला है, जहां हरियाणा से दिल्ली तक मार्च निकाला जाएगा. फसलों के MSP को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठन केंद्र सरकार से बातचीत के लिए 'शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन' करेंगे.
More Related News
