SEBI ने दी Zomato को आईपीओ लाने की मंजूरी, 1.2 अरब डॉलर जुटाएगी कंपनी
ABP News
बाजार नियामक संस्था सेबी ने जोमैटो को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है और अब जोमैटो आईपीओ से 1.2 अरब डॉलर जुटाएगा.
Zomato IPO: बाजार नियामक संस्था सेबी ने (Securities and Exchange Board of India) फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) को अपना IPO लाने की मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद जोमैटो आईपीओ के माध्यम से 1.2 अरब डॉलर जुटाएगा. विशेषज्ञों के अनुसार हाल के इतिहास में चीनी एंट ग्रुप द्वारा समर्थित कंपनी जोमैटो के आईपीओ का शिद्दत से इंतजार किया जा रहा है. कंपनी ने अप्रैल में आईपीओ के लिए सेबी में आवेदन किया था जिसे सेबी ने इजाजत दे दी है. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया था कि जोमैटो के इश्यू को सोमवार तक मंजूरी मिल सकती है। 8250 करोड़ इक्विटी शेयर पेश कर सकती है कंपनी जोमैटो द्वार फाइल किए गए आवेदन के मुताबिक कंपनी 8250 करोड़ के इक्विटी शेयर पेश करेगी. इनमें 7500 करोड़ फ्रेश इश्यू होंगे जबकि 750 करोड़ कंपनी के वर्तमान निवेशकों के इंफो एज से पूरा की जाएगी. कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में प्री आईपीओ प्राइमरी फंड रेजर के माध्यम से 25 करोड़ डॉलर जुटाया है. इससे कंपनी का वैल्यूएशन 5.4 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. आईपीओ आ जाने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि उसे 8.7 अरब डॉलर का वैल्यूएशन मिल सकता है. बताया कि कंपनी के इश्यू में ग्लोबल टेक स्पेशियलिस्ट फंड्स और EM फंड्स की बड़ी दिलचस्पी देखी जा रही है. इससे कंपनी का वैल्यूएशन बढ़ सकता है।More Related News