
Schools Reopen: Covid-19 के कारण क्या स्कूलों को बंद रखना चाहिए? वर्ल्ड बैंक के शिक्षा निदेशक ने कही ये बड़ी बात
ABP News
World Bank's Global Education Director On Reopening Schools: विश्व बैंक के शिक्षा निदेशक जैमे सावेदरा ने कहा कि स्कूल खोलने और कोरोना वायरस के फैलने के बीच कोई संबंध नहीं है.
World Bank's Global Education Director On Reopening Schools: दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने तबाही मचा रखी है. इस बीच, विश्व बैंक के शिक्षा निदेशक जैमे सावेदरा (Jaime Saavedra) ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के चलते अब स्कूलों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि भले ही महामारी की ये नई लहरें हों, लेकिन स्कूलों को बंद करना अंतिम उपाय नहीं होना चाहिए. जैमे सावेदरा, जिनकी टीम एजुकेशन सेक्टर में कोविड-19 के प्रभाव पर नजर रखे हुई है, का कहना है कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि स्कूलों को फिर से खोलने से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है और स्कूल सुरक्षित स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने के लिए बच्चों के टीकाकरण होने तक इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि इसके पीछे कोई विज्ञान नहीं है.
'स्कूल को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं'
