
School of Rock फेम Kevin Clark की साइकिल चलाते हुए हुई मौत
Zee News
'स्कूल ऑफ रॉक' (School of Rock) में ड्रमर फ्रेडी 'स्पैजी मेगी' के रुप में नजर आए एक्टर केविन क्लार्क (Kevin Clark) नहीं रहे. केविन क्लार्क की सड़क हादसे में मौत हो गई.
नई दिल्ली: हॉलिवुड एक्टर केविन क्लार्क (Kevin Clark) की सड़क हादसे में मौत हो गई. 32 साल की उम्र में ही केविन ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बुधवार तड़के शिकागो में सड़क दुर्घटना के केविन शिकार हो गए. केविन के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केविन (Kevin Clark) ने फिल्म 'स्कूल ऑफ रॉक' (School of Rock) में ड्रमर फ्रेडी 'स्पैजी मेगी' जोन्स का किरदार निभाया था. इसी किरदार के नाम से ही केविन को प्रसिद्धि मिली. जैक ब्लैक ने इंस्टाग्राम पर केविन की मौत की जानकारी दी और श्रद्धांजलि अर्पित की.More Related News
