
SBI Doorstep Banking: घर बैठे निपटाएं बैंकिंग से जुड़े अपने काम, एसबीआई ग्राहकों को दे रहा है ये खास सुविधा
ABP News
एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े अपने कई ज़रूरी काम निपटा सकते हैं.
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है. कोरोना महामारी के इस दौर में आप घर बैठे बैठे ही बैंकिंग से संबंधित अपने कई कामकाज पूरे कर सकते हैं. एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए डोरस्टेप सर्विस सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत आप घर बैठे ही चेक, ड्राफ्ट, पे ऑर्डर, नई चेकबुक के लिए रिक्वेस्ट और IT चालान की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. एसबीआई द्वारा दी जा रही इस सेवा के लिए आपको बैंक की वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800 1037 188, 1800 1213 721 पर फोन करके भी इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.More Related News
