
SBI Doorstep Banking: ग्राहकों को बड़ी सौगात, घर बैठे उठा सकते हैं 10 से ज्यादा सर्विस का फायदा
Zee News
कोरोना के दौर में SBI ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. SBI Doorstep Banking से आप घर बैठे बैंकिंग कर सकते हैं. बिना ब्रांच जाए आप अपना चेक भी जमा कर सकते हैं और कैश भी निकालकर ला सकते हैं. इन सबके अलावा 10 सुविधाओं का फायदा आप Doorstep Banking से उठा सकते हैं.
दिल्ली: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखता है. समय की मांग के मुताबिक ग्राहकों को वो हर सुविधाएं देता है जिससे उसके ग्राहकों को कोई दिक्कत न हो. अब SBI Doorstep Banking से ग्राहकों को बिना ब्रांच आए कई सुविधाएं दे रहा है. अगर आपका एसबीआई में खाता है और व्यस्तता या किसी दूसरी वजह से आप बैंक नहीं जा पा रहे हैं तो फिर आपके लिए ये सुविधा बहुत काम की है. SBI Doorstep Banking के जरिए आप 10 से ज्यादा सुविधाओं के लिए बैंक कर्मचारियों को घर बुला सकते हैं. कैश जमा और निकासी, चेक जमा करने से लेकर तमाम सुविधाएं आपको घर बैठे मिल रही हैं. बुजुर्गों की सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है. पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र (Life certificate) के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.More Related News
