
SBI ने जारी किया नया अलर्ट, 4-5 सितंबर को नहीं कर पाएंगे इंटरनेट बैंकिंग समेत ये 7 काम!
Zee News
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने शुक्रवार को नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए सभी कस्टमर्स से अलर्ट किया है. SBI ने कहा है कि 4 और 5 सितंबर को मेंटेनेंस कार्य के चलते कुछ घंटों के लिए इंटरनेट बैंकिंग समेत 7 सेवाएं ठप रहेंगी.
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने 44 करोड़ कस्टमर्स के लिए नया नोटिफिकेशन (New Notification) जारी किया है. इसमें 4 और 5 सितंबर को कुछ घंटों के लिए इंटरनेट बैंकिंग समेत 7 तरह की सर्विसेज वाधित रहने की जानकारी दी गई है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better banking experience. SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा, '4 सितंबर की रात 11:35 बजे से 5 सितंबर को 01:35 बजे तक मेंटेनेंस गतिविधियां चलेंगी. इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), योनो (YONO), योनो लाइट (YONO Lite), योनो बिजनेस (YONO Business) और आईएमपीएस (IMPS) और UPI सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी.'More Related News
