)
Saving Account Interest Rate: ग्राहकों की आ गई मौज, सेविंग खाते पर ये बैंक दे रहा लगभग 8 फीसदी की ब्याज
Zee News
Unity Bank Saving Account Interest Rate: 50 लाख रुपये से अधिक शेष राशि रखने वाले बचतकर्ताओं को प्रति वर्ष 7.75% की उच्चतम दर मिलेगी.
Unity Bank Saving Account Interest Rate: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Bank) ने बीते दिन (24 जून) को अपने बचत खाते की ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की. तत्काल प्रभाव से, बैंक जमा शेष राशि के आधार पर ब्याज दरें प्रदान करेगा, जो ₹1 लाख से लेकर ₹5 लाख तक की राशि के लिए 7.25% प्रति वर्ष से शुरू होगी.
More Related News
