
Sara Ali Khan on Broken Family: 9 साल की नन्ही सारा ने देखी थी Saif Ali Khan और Amrita Singh की जुदाई, मम्मी -पापा के अलग होने से हुई थीं खुश
ABP News
Sara Ali Khan on Saif Ali Khan and Amrita Singh Seperation: सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने छोटी उम्र में ही काफी कुछ देखा है. घर में कलह कलेश का माहौल और फिर टूटते रिश्ते. बचपन में ये सब होना या तो इंसान को दो कदम आगे ले जाता है या फिर कई कदम पीछे.
Sara Ali Khan on Saif Ali Khan and Amrita Singh Seperation: सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने छोटी उम्र में ही काफी कुछ देखा है. घर में कलह कलेश का माहौल और फिर टूटते रिश्ते. बचपन में ये सब होना या तो इंसान को दो कदम आगे ले जाता है या फिर कई कदम पीछे. सारा हिम्मती लड़की थीं इसलिए दो कदम आगे बढ़ीं. दुनिया को बेहतर समझा और आज वो इसी वजह से हर किसी के दिल में बसती हैं. सारा उस वक्त केवल 9 साल की ही थीं जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) एक दूसरे से अलग हुए. उस उम्र मे एक बच्चे को मां और बाप दोनों की जरूरत होती है लेकिन सारा और इब्राहिम की परवरिश अमृता सिंह ने अकेले ही की. आज बड़ी होकर सारा टूटते रिश्तों और बिखरे परिवारों पर बेझिझक बात करती हैं. यही कारण है कि जब उनसे उनकी जिंदगी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं तो बिना झिझके वो जवाब देती हैं.
मम्मी – पापा के अलग होने से खुश हैं सारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) अक्सर अपनी परिवार को लेकर बात करती हैं. एक बार इंटरव्यू में सारा अली खान ने बताया था कि मम्मी पापा को अलग होते देखना कोई नहीं चाहता लेकिन उन्होंने ये देखा था कि उनके माता - पिता साथ में खुश नहीं थे वो जब अलग होते थे तो खुश रहते हैं. ऐसे में उनके अलग होने पर सारा अली खान खुश थीं. सारा का मानना है कि जब दो लोग साथ में खुश नहीं हैं तो उनका अलग हो जाना ही ठीक होता है.
