Sapphire Foods IPO: 9 से 11 नवंबर के बीच इस कंपनी में लगाएं 14,160 रुपये, सिर्फ 10 दिन में दोगुना हो सकता है पैसा!
ABP News
Sapphire Foods IPO price: KFC और Pizza Hut ऑपरेटर करने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods) जल्द ही आपको कमाई का मौका देने जा रही है.
Sapphire Foods IPO: अगर आप भी शेयर बाजार (Stock Market) से कमाई करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. KFC और Pizza Hut ऑपरेटर करने वाली कंपनी सफायर फूड्स इंडिया (Sapphire Foods) जल्द ही आपको कमाई का मौका देने जा रही है. आप 9 नवंबर को कंपनी के IPO में पैसा लगा सकते हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2073 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बना रही है.
ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी होगें शेयर्सआपको बता दें इस आईपीओ में कंपनी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं करेगी. इसमें सिर्फ ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर्स की बिक्री की जाएगी. अगर आपका भी इस इश्यू में पैसे लगाने का प्लान है तो आप उससे पहले इस आईपीओ की डिटेल्स के बारे में जान लें-