
Sankashti Chaturthi 2021: 23 नवंबर को रखा जाएगा संकष्टी चतुर्थी का व्रत, पहले ही जान लें व्रत के ये नियम
ABP News
Sankashti Chaturthi 2021 Niyam: हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित होती है.
Sankashti Chaturthi 2021 Niyam: हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2021) मनाई जाती है. संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित होती है. इस दिन गणपति के भक्त उन्हें प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए संकष्टी व्रत रखते हैं. इस विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन सच्चे मन से गणेश जी की उपासना करने से वे भक्तों के विघ्न दूर करते हैं और उनकी सारी मनोरथ पूर्ण करते हैं. इतना ही नहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि भगवान गणेश की पूजा (Lord Ganesh Puja) करने से कुंडली में मौजूद बुध दोष (Budh Dosh) को भी दूर किया जा सकता है.
बता दें कि सालभर में लगभग 13 संकष्टी चतुर्थी पड़ती हैं. इसमें हर संकष्टी चतुर्थी का अलग-अलग महत्व होता है. संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है और चंद्र को अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है. विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने से पहले व्रत नियमों को जान लेना बहुत जरूरी है. व्रत के दौरान की कई इन गलतियों से व्रक का पूर्ण फल नहीं मिलता है. आइए डालते हैं एक नजर व्रत नियमों के बारे में.
