Sanjay Raut On Congress: संजय राउत का दावा- केंद्र में 2024 में गठबंधन की सरकार बनेगी, जिसमें कांग्रेस प्रमुख पार्टी होगी
ABP News
Sanjay Raut On Congress: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि इस समय हमारा ध्यान दादरा नगर हवेली और गोवा पर है. उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए अभी समय है.
Sanjay Raut On Congress: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि 2024 में उस गठबंधन की सरकार केंद्र में आएगी जिसमें कांग्रेस प्रमुख पार्टी होगी. पुणे प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जेएस करांदीकर स्मृति व्याख्यान देने के बाद राउत ने कहा, ‘‘बिना कांग्रेस के कोई सरकार नहीं बन सकती जो देश की प्रमुख और गहरी जड़ों वाली पार्टी है. कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल भी है. अन्य दल क्षेत्रीय हैं.’’
कई दशकों तक बीजेपी के सत्ता में रहने संबंधी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि बीजेपी भारतीय राजनीति में रहेगी, लेकिन विपक्षी दल के रूप में. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी दावा करती है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. अगर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी चुनाव हार जाती है, तो वह विपक्षी पार्टी बन जाएगी. उदाहरण के लिए महाराष्ट्र में बीजेपी 105 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल है.’’
